शमी का खेलना संदिग्ध, रहाणे की जगह मनीष पांडे

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:21 IST)
मुंबई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी तेजी और बाउंसर से परेशान करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है और उनके बैकअप के तौर पर मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उनके दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। रहाणे को बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। 
 
बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि शमी के घुटने में सूजन है और उनके बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की चोट पर निगरानी रख रही है और उनके चौथे टेस्ट में खेलने के बारे में कोई भी फैसला मैच की सुबह किया जाएगा। 
 
रहाणे का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले 3 टेस्टों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 3 टेस्टों की 5 पारियों में 13, 1, 23, 26 और शून्य के स्कोर बनाए थे। रहाणे की जगह टीम में शामिल कर्नाटक के 27 वर्षीय मनीष ने भारत के लिए 12 वनडे और 6 ट्वंटी 20 खेले हैं। यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे अपना टेस्ट में पदार्पण करेंगे।
 
शमी के नहीं खेलने से भारत का तेज आक्रमण प्रभावित हो सकता है। शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। शमी की बाउंसर ने तो कई इंग्लिश बल्लेबाजों का हौसला पस्त किया है और 3 टेस्टों में उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए हैं।
 
शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर बुलाया गया है लेकिन अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के रहते उनके अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना कम नजर आती है। 25 वर्षीय ठाकुर ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने नागपुर में बंगाल के खिलाफ पिछले रणजी मैच में 6 विकेट हासिल किए थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

अगला लेख
More