ढाका: कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (52), विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (84) और महमुदुल्लाह (54) के शानदार अर्धशतको के बाद मेहदी हसन (30 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बंगलादेश ने श्रीलंका को पहले वनडे में रविवार को 33 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
बांग्लादेश ने 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 48.1 ओवर में 224 रन पर निपटा दिया। मेहदी हसन के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने 34 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 49 रन पर दो विकेट लिए।
श्रीलंका की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज वानिन्दू हसारंगा ने 60 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 74 रन बनाये। वह आठवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 211 के स्कोर पर आउट हुए और उनके आउट होने के साथ ही श्रीलंका की मैच जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। बांग्लादेश की पारी में सर्वाधिक 84 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।