ढाका: लेफ्ट आर्म स्पिनर नासुम अहमद (19 रन पर चार विकेट) क़ी घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी 20 मुकाबले में मंगलवार को 23 रन से हराकर पांच मैचों क़ी सीरीज में 1-0 क़ी बढ़त बना ली।
बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया। नासुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बंगलादेश की पारी में आल राउंडर शाकिब अल हसन ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन , मोहम्मद नईम ने 29 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 30 रन और अफीफ हुसैन ने 17 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रन बनाये। नासुम अहमद के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट हासिल किये।
<
Bangladesh win their first-ever T20I against Australia
— ICC (@ICC) August 3, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया आज तक टी-20 विश्वकप नहीं जीत सकी है ऐसे में बांग्लादेश टीम से हार जख्मों पर नमक की तरह है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी जैसे कि डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स की गैर मौजूदगी में खेल रही है लेकिन बांग्लादेश की टीम से हारना ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय तक याद रहने वाला है।
इससे पहले बांग्लादेश की पहली वनडे जीत ऑस्ट्रेलिया पर साल 2005 में इंग्लैंड की जमीन पर आयी थी जब मोहम्मद अशरफुल ने एक शानदार शतक बनाकर लगभग 250 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। वहीं बांग्लादेश ने पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को साल 2018 में अपने ही घर में हराया था और अब टी-20 में भी ना केवल खाता खोला है बल्कि पहली बार सीरीज जीतने की भी उम्मीद जगाई है।