बांग्लादेश ने दूसरे टी 20 में विंडीज को 12 रन से हराया

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2018 (11:08 IST)
लाडरहिल (अमेरिका)। कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां विंडीज को 12 रनों से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
 
तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 74 जबकि साकिब ने 60 रनों की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों पर 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। साकिब ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। नजमुल इस्लाम (28 रन पर 3 विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (50 रन पर 3 विकेट) ने भी 3-3 विकेट हासिल किए जिससे विंडीज की टीम 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
 
बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल के पारी के अंतिम ओवर में विंडीज को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। बांग्लादेश ने इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया जिसकी शुरुआती मार्च में कोलंबो में भारत के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में हार के साथ हुई थी।
 
इससे पहले बांग्लादेश ने अपने 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। तमीम ने 74 गेंद की पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 6 चौके मारे। शाकिब ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 9 चौके मारे। स्पिनर एश्ले नर्स (25 रन पर 2 विकेट) ने विंडीज को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 2 विकेट जल्दी हासिल किए। कीमो पाल (39 रन पर 2 विकेट) ने इसके बाद सौम्य सरकार को पैवेलियन भेजकर 8वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन किया।
 
शाकिब और तमीम ने इसके बाद 8.2 ओवरों में चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर पारी को संवारा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सलामी बल्लेबाज आन्द्रे फ्लेचर (43) और रोवमैन पावेल (43) की उम्दा पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More