बाबर ने जड़े 79 रन, पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हराया

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (15:18 IST)
क्राइस्टचर्च:पाकिस्तान ने हारिस रउफ (28/3) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान बाबर आज़म (79 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत शनिवार को त्रिकोणीय टी20 शृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन ऐलन (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया। डेवन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिये 61 रन जोड़े लेकिन दोनों ही पारी की रफ्तार बढ़ाने से पहले पवेलियन लौट गये। कॉनवे ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाये, जबकि विलियमसन ने 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

इसके बाद मार्क चैपमैन ने आक्रामक पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 32 रन बनाये। उन्हें ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला जिन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने कीवी टीम को 18 ओवर में 137 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन हारिस ने 19वें ओवर में चैपमैन सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया और न्यूजीलैंड 20 ओवर में 147/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।

पाकिस्तान के लिये लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां मोहम्मद रिज़वान और शान मसूद क्रमशः चार और शून्य रन ही बना सके, वहीं बाबर ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए टीम को पावरप्ले में 44 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शादाब ने चौके से पारी की शुरुआत की और बिना समय व्यर्थ की तेजी से रन बटोरे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 61 रन जोड़े जिससे टीम ने 13वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया। शादाब का विकेट गिरने के बाद मोहम्मद नवाज़ 19 गेंदों पर 16 रन ही बना सके, लेकिन इससे पाकिस्तान की पारी पर कोई असर नहीं पड़ा और बाबर ने चौका लगाकर टीम को 10 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैदर अली ने दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 10 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के लिये ब्लेयर टिकनर ने दो विकेट लिये, जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट हासिल हुआ।यह पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी जीत है। बाबर की टीम ने अपने पहले मैच में बंगलादेश को मात दी थी।
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, SAFF Championship से शुरु होगी परीक्षा

T दिलीप ने बताया अभ्यास सत्र में किसकी टीम ने लपके सबसे ज्यादा कैच (Video)

IND vs BAN : बांग्लादेश के साथ मैच से पहले यह स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ कर रहा है संघर्ष

159 गेंदो में 87 रन देकर गोवा के लिए 9 विकेट लिए अर्जुन तेंदुलकर ने

Cristiano Ronaldo को हुआ वायरल इंफेक्शन, चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से हुए बाहर

अगला लेख
More