अजहर के शतक से संभला पाकिस्तान

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:30 IST)
मेलबर्न। ओपनिंग बल्लेबाज अजहर अली (नाबाद 139) के 12वें शतक से पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे दिन मंगलवार को कहीं बेहतर खेलते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 310 रन बनाकर स्थिति मजबूत कर ली।
         
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन पाकिस्तान के दो ही विकेट निकाल सका। लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण मैच को समय से पहले रोकना पड़ गया और दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 101.2 ओवर में छह विकेट पर 310 रन बना लिए। अजहर नाबाद 139 और मोहम्मद आमिर 28 रन पर नाबाद हैं और उसके चार विकेट अभी शेष हैं।  
          
मैच के ओपनिंग दिन 39 ओवर का खेल बर्बाद हो गया था और दूसरे दिन भी मैच का मध्य सत्र पूरी तरह से बर्बाद रहा जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दो ही विकेट निकाल सके। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत कल के 142 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुए की थी। उस समय बल्लेबाज अजहर 66 और असाद शफीक चार रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 115 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली।
 
असाद को जैक्सन बर्ड ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। असाद का विकेट शाम को ड्रिंक्स के समय जाकर ऑस्ट्रेलिया को मिला। उन्होंने 123 गेंदों में चार चौके लगाकर अपने 50 रन पूरे किए जो उनका 18वां टेस्ट अर्धशतक है। इसके बाद सरफराज अहमद(10) को जोश हेजलवुड ने आउट कर मेहमान टीम का छठा विकेट 268 के स्कोर पर निकाला।
                 
ओपनिंग बल्लेबाज अजहर दूसरे छोर पर टिककर खेलते रहे और दिन का खेल समाप्त होने तक 287 गेंदों में 12 चौके लगाकर 139 रन पर नाबाद पैवेलियन लौटे। उन्होंने दूसरे नाबाद बल्लेबाज आमिर(28) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 33 रन पर दो विकेट, जैक्सन बर्ड ने 91 रन पर तीन विकेट और नाथन लियोन ने 69 रन पर एक विकेट निकाला। स्मिथ ने दूसरे दिन भी बेहतरीन फिल्डिंग की और तीसरा कैच लपका। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उठाई मांग, राष्ट्रमंडल खेलों का हो बहिष्कार

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More