मिलियन डॉलर बेबी मैक्सवेल मानसिक बीमारी से उबरने के लिए क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

Webdunia
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:33 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में एक समय मिलियन डॉलर बेबी के नाम से मशहूर हुए ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके उबरने के लिए उन्होंने कुछ समय क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया है। 
 
मैक्सवेल मानसिक रूप से अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी ट्वंटी 20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कोच जस्टिन लेंगर को उन्होंने इस बारे में सूचित किया है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने एडिलेड में 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे लेकिन ब्रिसबेन में दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 
 
लेंगर ने बताया कि मैक्सवेल फिलहाल खेल का उतना मजा नहीं ले पा रहे हैं और शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने खेलने में काफी संघर्ष किया। लेंगर ने कहा, जब आप लोगों के साथ रिश्ता कायम कर लेते हैं तो आपको उनके बारे में पता चल जाता है कि वह ठीक नहीं हैं। एडिलेड गेम से पहले ही मैक्सवेल ने मुझे बता दिया था कि उन्हें बात करने की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा, मैक्सवेल ने एडिलेड में काफी बढ़िया पारी खेली थी लेकिन मुझे पता है कि उन्हें खेल में मजा नहीं आया। हम मेलबोर्न में उनकी फिर से समीक्षा करेंगे और जांचेंगे कि वह अभी किस हद तक ठीक हैं और दोबारा कब खेल पाने में सक्षम हैं। उनका स्वस्थ रहना हमारे लिए काफी जरूरी है। 
 
टीम के मनोचिकित्सक माइकल लाएड ने कहा, मैक्सवेल वर्तमान में मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस कारण से वह खेल से कुछ समय दूर रहना चाहते हैं। ग्लेन के साथ पूरा सपोर्ट स्टाफ काम कर रहा है और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
इस बीच डी आर्की शॉर्ट को मैक्सवेल की जगह टीम में विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है और शुक्रवार से टीम का हिस्सा बन जाएंगे जो एमसीजी में श्रीलंका से अपना आखिरी टी-20 खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद सिडनी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए उतरेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अरे इधर आएगा एक, धोनी की ही तरह बांग्लादेश की फील्डिंग चेंज करते हुए नजर आए ऋषभ पंत [Video Viral]

गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखाया आवेश ने, दिलीप ट्रॉफी में जड़ा अर्धशतक

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

अगला लेख
More