INDvsAUS वनडे में लगा डकवर्थ लुईस नियम, 33 ओवर में 317 रन बनाने होंगे ऑस्ट्रेलिया को

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (19:43 IST)
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैच में बारिश ने एक बार फिर खलल डाली। दिलचस्प बात यह है कि पहली पारी में भी 9 ओवर के बाद बारिश आई थी और दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन था तब बारिश आई। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर थे।हालांकि कवर्स हटने के बाद मैच की नई स्थिति सामने आई। डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह वनडे 33 ओवर का हो गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 317 रन बनाने होंगे। 3 गेंदबाजों को अधिकतम 7 ओवर ही डालने होंगे। 2 गेंदबाज 6 ओवर डाल सकता है।

इससे पहले श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल के शतकों और आखिरी ओवरों में सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने रविवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया है।

भारत की ओर से ओपनिंग के लिए भेजे गये रुतुराज गायकवाड़ (8) हेज़लवुड ने एलेक्स कैरी के पीछे कैच कराकर आउट कर सस्ते में निपटा दिया। उस समय चौथे ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था।इसके बाद अय्यर ने शुरुआत से ही शानदार शॉट लगाये और अपने साथी के रूप में गिल के साथ खुलकर रन बनाने का प्रयास किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की और अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

बारिश के कारण करीब 40 मिनट तक खेल रूका रहा। लेकिन इससे अय्यर और गिल की बल्लेबाजी में कोई परिवर्तिन नहीं आया। गिल ने 97 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन और वही अय्यर ने 90 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 105 रन बनाए।

ईशान किशन ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाये उन्हें जैम्पा की गेंद पर कैरी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार 37 गेंदों में नाबाद 72 ठोकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। रवींद्रर जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन को दो विकेट जबकि जॉश हेज़लवुड,शॉन ऐबट और ऐडम ज़ैम्पा को एक-एक विकेट मिला।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More