इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की

Webdunia
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (19:20 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सितंबर में तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 मैच 4, 6 और 8 सितंबर को साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले जाएंगे। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 11, 13, और 16 सितंबर को होंगे और यह सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। 
 
ईसीबी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ब्रिटेन पहुंचेगी। पहले वह डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों का एक अभ्यास मैच खेलेगी। इसके अलावा तीन टी-20 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे।' ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'हम खिलाड़ियों, स्टाफ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रशासकों का इस सीरीज के लिए सहमति जताने को लेकर अभारी हैं।' 
 
उन्होंने कहा, 'देश में क्रिकेट के आयोजन करने को लेकर उनका सहयोग काफी अहम है। इससे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बेहद जरूरी वित्तीय मदद मिलेगी।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड राजस्थान रॉयल्स के साथ मुख्य कोच के रूप में अपनी प्रतिबद्धता के कारण टीम के साथ यात्रा नहीं कर सकेंगे। मैकडॉनल्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'यह जरूरी है कि इस संकट की घड़ी में हम क्रिकेट को जारी रखने का हर संभव प्रयास करें। मैं इस बात से खुश हूं कि खिलाड़ी मार्च से मिले ब्रेक के बाद तरोताजा होकर वापस लौट आए हैं। पूरी टीम फिर से नए जोश के साथ वापसी की है। हमारे सामने विश्व कप, टेस्ट सीरीज, एशेज सीरीज और भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं। हम खेल में वापसी करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More