Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कुक ने कहा, चयनकर्ताओं के पास मुझे बाहर करने का विकल्प था

हमें फॉलो करें कुक ने कहा, चयनकर्ताओं के पास मुझे बाहर करने का विकल्प था
, गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (22:28 IST)
मेलबोर्न। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में आज यहां दोहरा शतक लगाने के बाद कहा कि लंबे समय से खराब फार्म के कारण चयनकर्ताओं के पास उन्हें टीम से बाहर करने का विकल्प था।


कुक के नाबाद 244 रन के कारण इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 164 रन की बढ़त ले ली और अभी दो दिन का खेल बाकी है। इस मैच से पहले 33 साल के कुक ने मौजूदा श्रृंखला की छह पारियों में महज 83 रन बनाए थे। कुक ने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में 243 रन की पारी का जिक्र करते हुए कहा, उनके (चयनकर्ताओं) पास मुझे टीम से बाहर करने का अधिकार था क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट के बाद मैंने रन नहीं बनाए थे।

उन्होंने कहा, मुझे हमेशा लगा की चयनकर्ताओं ने मेरा साथ दिया लेकिन इसके लिए आपको प्रदर्शन करना होगा और मैं इस दौरे पर ऐसा नहीं कर सका था। यह मेरे लिए भी काफी निराशाजनक था। दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने क्रीज पर 634 मिनट बिताए और 409 गेंद का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हालांकि 66 और 153 के स्कोर पर उनका कैच छोड़ा।

कुक ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने मेलबोर्न में किसी विदेशी बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्‍स के नाम था, जिन्होंने 1984 में 208 रन की पारी खेली थी।

वह अपनी पांचवी दोहरी शतकीय पारी के बाद टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से आगे निकल कर छठे स्थान पर आ गए है। लारा ने 11953 रन बनाए थे जबकि कुक के 11,956 रन हो गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट के लिए बुमराह अच्छा विकल्प होंगे : नेहरा