Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'अल जजीरा' का बेबाक दावा, भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच था फिक्स

हमें फॉलो करें 'अल जजीरा' का बेबाक दावा, भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच था फिक्स
, शनिवार, 26 मई 2018 (17:07 IST)
नई दिल्ली। एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल खेले गए टेस्ट मैच में मैच फिक्सरों के निर्देश पर पिच से छेड़खानी की गई थी और आईसीसी ने शनिवार को मामले की जांच शुरू कर दी।
 
 
अल जजीरा टीवी नेटवर्क ने दावा किया कि मुंबई के एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रॉबिन मौरिस ने स्वीकार किया है कि उसने पिछले साल पिच से छेड़छाड़ के लिए गाले में एक मैदानकर्मी को रिश्वत दी थी। यह स्टिंग ऑपरेशन रविवार को प्रसारित होगा लेकिन इसकी झलकियां कतर स्थित इस चैनल ने ऑनलाइन पोस्ट की है।
 
आईसीसी के महाप्रबंधन (भ्रष्टाचार निरोधक इकाई) एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा कि हमने अब तक मिली सीमित जानकारी के आधार पर अपने सदस्य देशों के भ्रष्टाचार निरोधक सहकर्मियों के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
उन्होंने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़े सारे सबूत और सहायक सामग्री हमें मुहैया कराई जाए ताकि हम पूरी जांच कर सके। यह मैच 26 से 29 जुलाई तक भारत और श्रीलंका के बीच गाले में खेला गया था।
 
चैनल ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया कि गाले स्टेडियम पर सहायक मैनेजर, मैदानकर्मी थरंगा इंडिका ने कहा कि वे गेंदबाजों या बल्लेबाजों की मददगार पिच बना सकते हैं। अगर आपको स्पिन गेंदबाजी या तेज गेंदबाजी या बल्लेबाजी की मददगार पिच चाहिए तो यह हो जाएगा। क्लीपिंग में 41 बरस के मौरिस ने इंडिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि होगा यह कि वह और हम ऐसी पिच बना सकते हैं जिस पर जो चाहे वैसा ही होगा। वह मुख्य मैदानकर्मी है और सहायक मैनेजर भी।
 
भारत ने यह मैच 304 रनों से जीता। पहली पारी में भारत ने 600 रन बनाए जिसमें शिखर धवन ने 190 और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी भारत ने 3 विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाया। श्रीलंकाई टीम 291 और 245 रन ही बना सकी।
 
इंडिका ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने बल्लेबाजों की मददगार पिच बनाई थी। स्टिंग के वीडियो में उसने कहा कि भारत बल्लेबाजों की विकेट पर खेला। हमने विकेट को पूरी तरह से दबाया और उस पर पानी डालकर कड़ा कर दिया।
 
विवादों से घिरी इंडियन क्रिकेट लीग में खेल चुके मौरिस ने अंडरकवर रिपोर्टर से कथित तौर पर कहा कि वह सट्टा लगाने के लिए उन्हें टिप्स देंगे। उसने यह भी दावा किया कि इस साल नवंबर में इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे पर भी इस मैदान पर पिच फिक्सिंग की जाएगी।
 
पिछले साल एक भारतीय चैनल ने महाराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर का स्टिंग ऑपरेशन करके दावा किया था कि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पिच फिक्स करने को मंजूरी दी थी। बाद में आईसीसी एसीयू की जांच में सालगांवकर को क्लीन चिट मिल गई लेकिन सटोरियों से संपर्क की बात आईसीसी को नहीं बताने पर उन्हें निलंबन झेलना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगान राष्ट्रपति ने मोदी से कहा- राशिद खान हमारा हीरो, भारत को नहीं देंगे