AFG vs NZ : खिली धूप में भी मैच नहीं हुआ शुरू, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हुई दुनिया भर में आलोचना

WD Sports Desk
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (17:00 IST)
Afghanistan vs New Zealand 2nd day Called off without a single ball : अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे दिन भी गीली आउटफील्ड की वजह से मैच नहीं हो पाया और इस वक्त भारत के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर क्रिकेट ग्राउंड का मजाक पूरी दुनिया में बनाया जा रहा है। आजकल फैन्स टेस्ट क्रिकेट का इंतजार भी ठीक उसी तरह करते है जैसे टी20 का इंतजार होता है और इस मैच का इंतजार भी फैन्स को कई दिनों से था, भारत में दोनों टीमों के कई फैन्स हैं।  

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितम्बर से एक मात्र टेस्ट (One off Test) खेले जाने वाला था जो 10 सितम्बर को भी खराब सुविधाओं के कारण शुरू नहीं हो पाया और आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे कि बारिश दो दिन पहले हुई थी, दो दिनों से मैदान पर खिली धूप थी। इसके बाद सोशल मीडिया फैन्स का भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रति गुस्सा फूट फूट कर निकला, लोगों ने कहा कि दुनिया का इतना अमीर बोर्ड होने के बाद भी ग्राउंड की कंडीशन इतनी खराब कैसे? और अगर ऐसा था तो यह मैच किसी और जगह क्यों नहीं करवाया जा सकता था।


कुछ दूर ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ, यह लीग तीन हफ्ते चली, इस लीग में भी मैच बारिश के बाद सुविधाओं के साथ अच्छे से करवाए गए तो क्या इस मैच के लिए ऐसे स्टेडियम को होस्ट नहीं बनाया जा सकता था जहां सुविधाएं उपलब्ध हो। अफगानिस्तान क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि यह बहुत गलत है, हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे। लेकिन भारतीय बोर्ड की चुप्पी  इस विषय पर टूटने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि इस मैदान पर अफगानिस्तान की टीम 2015 से 2017 कई मैच खेल चुकी है लेकिन बदतर कंडीशन होने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करना था कि दो मेहमान देशों का मैच अच्छे से करवा सके।

फैन्स कमेंट करते हैं कि हमारा क्रिकेट बोर्ड दुनिया में हमारी बेइजत्ती करवा रहा है जो कि बेहद शर्मनाक बात है। ग्रेटर नॉएडा के ग्राउंड को एक बार प्राइवेट लीग खेलने की वजह से बैन भी किया जा चूका है जिसकी मान्यता बोर्ड से नहीं मिली थी। कॉरपोरेट मैचों के दौरान मैच फिक्सिंग के कारण सितंबर 2017 में बीसीसीआई ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था। तब से यहां बीसीसीआई (BCCI) से संबद्ध कोई भी मैच आयोजित नहीं किया गया है।



सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

सूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण हो जाता है

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम

42 साल के जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के ऐसे उड़े डंडे कि आपकी हंसी छूट जाएगी

अगला लेख
More