डी'विलियर्स के तूफान में उड़ा बांग्लादेश

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (23:56 IST)
पर्ल। एबी डी'विलियर्स के तूफानी 176 रन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में बुधवार को 104  रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में छ: विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को 47.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया। 
 
डी'विलियर्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। डी'विलियर्स ने मात्र 104 गेंदों में 15 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 176 रन ठोके जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के 353 रन भी पर्ल मैदान पर सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट 18 ओवर में 90 रन के स्कोर तक गिर जाने के बाद मैदान पर उतरे डी'विलियर्स ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई की।
 
डी'विलियर्स ने हाशिम अमला (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। अमला ने 92 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए। डी'विलियर्स ने फिर जेपी डुमिनी के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी जिसमें डुमिनी का योगदान मात्र 30 रन था। डी'विलियर्स 48वें ओवर की चौथी गेंद पर रुबेल हुसैन का शिकार बने। जब वे आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 343 रन पहुंच चुका था।
 
360 डिग्री बल्लेबाज माने जाने वाले डी'विलियर्स का यह 25वां शतक था और उसके साथ उन्होंने नाबाद 162 रन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया है। डी'विलयर्स ने अपनी पारी में सात छक्के लगाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। बांग्लादेश की तरफ रुबेल हुसैन ने 62 रन पर चार विकेट और शाकिब अल हसन ने 60 रन पर दो विकेट लिए।
 
विशाल लक्ष्य का पीछ करते हुए बांग्लादेश की तरफ से इमरुल कायेस ने 68 और मुश्फिकुर रहीम ने 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ए फेलुकवायो ने 40 रन पर चार विकेट और इमरान ताहिर ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

अगला लेख
More