टीम इंडिया के खिलाफ खेलते थे तो भारतीय फैंस चीयर करते थे 'ABD', ऐसी थी दीवानगी (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (16:16 IST)
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सहित सभी फ्रेंचाइज़ी टी20 लीग के साथ उनका जुड़ाव समाप्त हो जाएगा, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स लीग ​क्रिकेट खेल रहे थे।
 
 
वहीं दूसरे देशों के क्रिकटरों जैसे कि एडम गिलक्रिस्ट, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, क्रिस गेल, वसीम अकरम के भी खेल को भारतीय दर्शको ने सराहा। लेकिन सिर्फ तब जब वह भारत के खिलाफ नहीं खेल रहे हों। 
 
भारत में भारत के खिलाफ खेलने पर भी दर्शकों का समर्थन अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी को प्राप्त था, और उसका नाम था, एब्राहम बैंजामिन डीविलियर्स अभी तक उनके बाद ऐसा दूसरा खिलाड़ी नहीं आया और ना ही शायद आएगा। डीविलियर्स को द. अफ्रीका का '360 डिग्री बल्लेबाज' कहा जाता था, जो किसी भी कोण से स्ट्रोक खेल सकते हैं।

वानखेड़े के मैदान में गांधी मंडेला सीरीज 2015 के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ रन बनाते डीविलियर्स की क्राउड चियरिंग कर रही थी एबीडी एबीडी, और कोहली धोनी हैरान थे कि हम वानखेड़े में खेल रहे हैं या फिर सेंचुरियन में। 

इस सीरीज में सिर्फ मुंबई के वानखेड़े में ही नहीं कानपुर और चेन्नई के मैदानों पर भी एबी डीविलियर्स ने शतक बनाया था और भारतीय क्राउड उनके शतक के पास जाने पर उन्हें जल्दी शतक पूरा करने के लिए एबीडी एबीडी चिल्लाकर चियर कर रही थी। इस सीरीज में एबी डीविलियर्स कप्तान भी थे और यह सीरीज 3-2 से जीतने में सफल हुए थे।
<

"ABD, ABD, ABD!"

This is at Wankhede. In an ODI vs India. This is what you meant to cricket fans.

The game will miss you, @ABdeVilliers17!#ThankYouABDeVilliers

(Video credit: @sumitnawde) pic.twitter.com/RPI4aJoqxC

— Nikhil  (@CricCrazyNIKS) November 19, 2021 >
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स ने 23 मई 2018 के दिन अचानक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) से संन्यास लेने का ऐलान करके पूरी क्रिकेट बिरादरी को सकते में डाल दिया था। एबी ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले डीविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। उनमें से सबसे लोकप्रिय रिकॉर्ड है सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड।
<

I can't forget that day when I was playing in India against India and the crowd was cheering for me - AB de Villiers. Thank you AB, we love you all  pic.twitter.com/cXHBPHFvEP

< — Ayush Prajapati (@im_ayush_) November 19, 2021 >
दक्षिण अफ्रीका से संन्यास के बाद आईपीएल में बल्ले ने उगली आग
 
संन्यास के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई और आईपीएल में उनका बल्ला आग उगलता रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले एबी ने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 45 की औसत से 454 रन बनाए जिसमें 73 रन सर्वाधिक थे।

डिविलियर्स आखिरी बार 2021 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 15 मैचों में 313 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेले और सभी सीज़न का हिस्सा रहे हैं। 2011 में फ्रेंचाइज़ी के साथ अपने जुड़ाव की शुरुआत करते हुए, डिविलियर्स ने फ्रेंचाइज़ी के लिए 157 मैच खेले और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए।
<

“I’m going to be an RCBian for life. Every single person in the RCB set-up has become family to me. People come & go, but the spirit & the love we have for each other at RCB will always remain. I’ve become half Indian now & I’m proud of that.” - @ABdeVilliers17 #ThankYouAB pic.twitter.com/5b6RUYfjDY

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 19, 2021 >
उन्होंने कहा, "मैंने आरसीबी के लिए खेलते हुए एक लंबा और उपयोगी समय बिताया है।11 साल बीत चुके हैं और लड़कों को छोड़ना बेहद दुखद है। बेशक, इस फ़ैसले पर पहुंचने में बहुत समय लगा, लेकिन बहुत सोचने के बाद मैंने अपने जूते लटकाने और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फ़ैसला किया है।'
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

More