भारत और कोहली इतिहास रचने की कोशिश करेंगे : डिविलियर्स

Webdunia
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (20:53 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों में पूरी तरह बदल गए हैं और आगामी टेस्ट श्रृंखला में वे इतिहास रचने का प्रयास करेंगे।
 
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई श्रृंखला नहीं जीती है और 2011 में श्रृंखला 1-1 से बराबर करना यहां भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आगामी 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 5 जनवरी से होगी।
 
डिविलियर्स लगभग 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे, जब वे जिम्बाब्वे के खिलाफ मंगलवार से एकमात्र टेस्ट में खेलेंगे। डिविलियर्स ने कहा कि बेहद प्रतिस्पर्धी कोहली की अगुआई वाली भारत की युवा टीम के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए चुनौती होगी।
'संडे टाइम्स' ने डिविलियर्स के हवाले से कहा कि मैं काफी रोमांचित हूं कि वे (भारत) दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले हैं। मैं काफी समय से भारत के खिलाफ नहीं खेला इसलिए यह काफी अच्छी श्रृंखला होगी।
 
उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन चुनौती होगी। वे (भारत) युवा और प्रतिबद्ध टीम हैं। 1990 के दशक की तुलना में वे यहां पिछली कुछ श्रृंखलाओं में काफी बेहतर खेले हैं। कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स के कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक करार दिया।
 
आईपीएल में कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि मैं कहूंगा कि कोहली फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक हैं। मैंने जब उन्हें पहली बार कप्तानी करते हुए देखा था, तब की तुलना में उनमें काफी सुधार हुआ है।
 
 
उन्होंने कहा कि हम सभी को विराट कोहली के बारे में पता है कि कप्तान के रूप में वे कितने प्रतिबद्ध हैं। वे निश्चित तौर पर यहां जीतने के लिए आएंगे और इतिहास रचेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

अगला लेख
More