IND vs SL: BCCI की मेडिकल टीम का दावा, क्रुणाल पांड्या के संपर्क में थे 8 सदस्य

Webdunia
मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (17:17 IST)
क्रिकेट के गलियारों में भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज अचानक से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सीनियर पांड्या की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज कर कहा, श्रीलंका और भारत के बीच मूल रूप से 27 जुलाई को खेला जाने वाला दूसरा T20I एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह बुधवार, 28 जुलाई को होगा।

आठ सदस्य थे पांड्या के संपर्क में

बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह मैच से पहले सभी खिलाड़ियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव पाए गए। प्रेस रिलीज में मेडिकल टीम ने यह बताया कि, क्रुणाल पांड्या के ज्यादातर संपर्क में आठ सदस्य थे जिनकी पहचान कर ली गई है।

बीसीसीआई ने आगे इस बात की जानकारी दी कि, श्रीलंका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के पूरे दल का आज आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘’क्रुणाल को पॉजिटिव पाया गया है। भारत के बाकी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आएगी और अगर सभी निगेटिव पाए जाते हैं, तो बुधवार को मैच होगा।’’

मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है। अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे। भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था। यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए।

इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More