छठा मौका जब भारत ने 0-1 से पिछड़कर जीती टेस्ट सीरीज, ये हैं इस सीरीज की 13 बड़ी बातें

Webdunia
शनिवार, 6 मार्च 2021 (16:51 IST)
भारत ने अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के एक और घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को पारी और 25 रन से रौंद कर सीरीज 3-1 से जीत ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना ली जहाँ उसका मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 18 से 22 जून तक न्यूज़ीलैंड के साथ होगा।
 
 
आइए जानते हैं इस रोमांचक मैच या सीरीज की 10 बड़ी बातें
 
1)भारत की यह छठवीं टेस्ट सीरीज है जिसमें 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत सीरीज जीतने में कामयाब हुआ। 
 
2)भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाई लॉयड की 36 टेस्ट जीत की बराबरी कर ली है।
 
3)कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में कप्तानी करने के बाद धोनी के (60) टेस्ट मैचों की बराबरी कर ली है।
 
4) अक्षर पटेल ने 3 टेस्ट मैचों में 4 बार 5 विकेट चटकाए। 
 
5) अहमदाबाद में खेले गए अंतिम 2 टेस्ट महज 5 दिन में समाप्त हो गए। 
 
6) भारत की ओर से इस सीरीज में 3 शतक लगे वहीं इंग्लैंड की ओर से मात्र 1 शतक लगा। 
 
7) कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे। 
 
8) जॉनी बेरेस्टो छठवीं बार भारत के खिलाफ 0 पर आउट हुए हैं। 
 
9) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (368) बनाए। 
 
10) भारत के स्पिनर आर अश्विन ने इस सीरीज में सर्वाधिक (32) विकेट लिए। 

11) भारत गुलाबी गेंद से खेला गया तीसरा टेस्ट जीतकर घरेलू पिच पर डे नाइट टेस्ट में अविजित रहा।

12)अहमदाबाद में इंग्लैंड भारत से कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया। यह रिकॉर्ड कायम रहा।

13)अहमदाबाद में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (203) बनाने वाले पुजारा आखिरी दो टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए।दोनों बार उनका विकेट जैक लीच ने पगबाधा कर लिया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख
More