50 साल बाद मिली ओवल के मैदान पर जीत, यह हैं इस टेस्ट की 10 बड़ी बातें

Webdunia
सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (22:08 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

भारत ने कल इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने आज बिना कोई विकेट खोये 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी चायकाल के बाद 210 रन पर सिमट गयी। कल कोई विकेट नहीं लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दिन बेहतर खेल दिखाया और इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाले।

उमेश यादव ने 60 रन देकर तीन विकेट,जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 50 रन पर दो विकेट लिए।

यह जीत कई मायनों में खास है। पहला तो इस जीत के बाद से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत अब यह सीरीज हारेगा नहीं। यह सीरीज या तो भारत जीतेगा या फिर यह ड्रा समाप्त होगी।दूसरा यह कि इस मैदान पर भारत को 50 सालों बाद जीत नसीब हुई है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें

1) ओवल के मैदान पर यह भारत की दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत यहां 1971 में जीता था।

2) जो रूट पहली बार इस सीरीज के किसी टेस्ट की किसी भी पारी में शतक नहीं लगा पाए। दोनों बार वह बोल्ड हुए।

3) जसप्रीत बुमराह ने पोप को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया।

4) इस सीरीज में यह लगातार तीसरी मर्तबा है जब टॉस जीतने वाला कप्तान मैच जीतने में नाकामयाब रहा।

5) भारत ने दोनों मैच लंदन शहर में जीते हैं। पहले लॉर्ड्स और फिर द ओवल में इंग्लैंड को हराया।

6) इस सीरीज में जब जब भारत जीता है किसी सलामी बल्लेबाज ने शतक जरूर बनाया है। लॉर्ड्स में केएल राहुल तो द ओवल में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा।

7) पहली और पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया।

8) शार्दुल ठाकुर ने पहली बार टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए।

9) पूरे टेस्ट में 3 रन आउट देखे गए, बुमराह, क्रिस वोक्स और डेविड मलान रन आउट हुए।

10) विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस सीरीज का अपना पहला अर्धशतक बनाया। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

अगला लेख
More