Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज

हमें फॉलो करें इस रिकॉर्ड से चूकीं मिताली राज
लंदन , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (00:05 IST)
लंदन। भारतीय कप्तान मिताली राज महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मामूली अंतर से टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बनने से चूक गईं। 
 
मिताली इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 17 रन बनाकर रन आउट हो गईं जिससे नौ मैचों में उनके रनों की संख्या 409 रह गयी। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने इस मैच में 23 रन बनाये जिससे उनके रनों की संख्या 410 पहुंच गई। इस तरह मिताली और ब्यूमोंट के बीच मात्र एक रन का फैसला रहा।
 
मिताली के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा। उन्होंने विश्वकप में 1000 रन भी पूरे किए। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। उनके नाम विश्वकप में अब 1139 रन हो गए हैं। मिताली ने टूर्नामेंट के दौरान अपने करियर में 6000 रन भी पूरे किए और वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हौसले से हरमन ने हार को 'जीत' में बदला