Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP board results 2017 : उत्तरप्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

हमें फॉलो करें UP board results 2017 : उत्तरप्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
, शुक्रवार, 9 जून 2017 (07:30 IST)
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल 10th और इंटरमीडिएड 12th के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.18%  और 12वीं 82.62% छात्रों ने सफलता हासिल की है।

इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लड़कियां अव्वल रहीं। फतेहपुर जिले की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ जहां 10वीं की परीक्षा में प्रथम पायदान पर रही, वहीं इसी जिले की प्रियांशी तिवारी 96.20 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहीं।
 
यहां क्लिक कर देख सकते हैं अपना रिजल्ट 

दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने कहा, '10वीं की परीक्षा में दूसरे पायदान पर चार विद्यार्थी रहे। इसमें भी दो लड़कियां प्रगति सिंह और अमीना खातून (दोनों बाराबंकी से) शामिल हैं। इसी तरह, 12वीं की परीक्षा में दूसरे और तीसरे पायदान पर छात्राओं का बोलबाला रहा।'
 
बारहवीं की परीक्षा में कानपुर देहात की भावना 95.80 प्रतिशत, फतेहपुर की सोनम सिंह 95.80 प्रतिशत और फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह 95.80 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी तरह, फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी 95.40 प्रतिशत और फतेहपुर की ही अनुराधा पांडेय 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं।
 
वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों में हरदोई के क्षितिज सिंह (95.33 प्रतिशत) और इसी जिले के नवनीत कुमार दिवाकर (95.33 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर हरदोई के रवि पटेल (95.17 प्रतिशत) और बाराबंकी के प्रियांशु वर्मा (95.17 प्रतिशत) रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओस्तापेंको ने अपना 20वां जन्मदिन इतिहास रचकर मनाया