लखनऊ। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तरप्रदेश सरकार जल्द ही बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के 97 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 41,556 पदों पर भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में योग्य शिक्षकों की कमी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 68,500 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन सिर्फ 41,556 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। मुख्यमंत्री योगी ने खुद 32 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान कुल 3 हजार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। (एजेंसियां)