गुजरात बोर्ड ने 12वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं। रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा। आज आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है।
गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 16 मार्च के बीच हुई थी। गुजरात बोर्ड 12वीं क्लास का साइंस का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। कक्षा 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। 10वीं का रिजल्ट 9 जून को ही घोषित किया गया था। छात्र इस तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
वेबसाइट gseb.org पर जाएं। रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। आर्ट्स या कॉमर्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर लिखें। आपका रिजल्ट आ जाएगा। पिछले वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था।