चंडीगढ़। इस साल की प्रतिष्ठित एम्स एमबीबीएस परीक्षा में अव्वल रहीं पंजाब के संगरूर जिले की एलिजा बंसल कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं और लेहरागगा में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं। उनके परिवार ने आज बताया कि यहां चिकित्सकों की कमी होने की वजह से वह यहीं रहकर सेवा करना चाहती हैं।
एलिजा को कल घोषित हुए एम्स एमबीबीएस परीक्षा परीणामों में पूरे भारत में नंबर एक रैंक हासिल हुई थी। एलिजा के पिता विजय कुमार ने कहा कि एलिजा कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं और लेहरागगा में सेवाएं देंगी। उन्होंने कहा कि उनका इलाका पिछड़ा हुआ माना जाता है क्योंकि यहां योग्य चिकित्सक नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हर दिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं।
कुमार ने बताया कि एलिजा सोशल मीडिया से दूर रहीं और मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के मकसद से करती थी। परीक्षा में शीर्ष पर रहे चार छात्रों में से दो और पंजाब से थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तीनों छात्रों को आज ट्विटर पर बधाई दी। (भाषा)