नई दिल्ली। देश में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले खेलों का बाजार 2025-26 तक बढ़कर 9830 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही खेलों से संबंधित डिजिटल आय 4360 करोड़ रुपए तक हो जाएगी। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। खेलों से संबंधित डिजिटल आय वित्त वर्ष 2020-21 में 1540 करोड़ रुपए थी।
भारत में खेलों के टेलीविजन और डिजिटल बाजार में क्रिकेट का दबदबा बना हुआ है। आईपीएल के दर्शक सबसे अधिक हैं, जबकि कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो जैसे अन्य गैर-क्रिकेट फ्रेंचाइजी आधारित आयोजनों के प्रति भी आकर्षण देखने को मिल रहा है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), केपीएमजी और इंडिया ब्रॉडकास्टिंग डिजिटल फाउंडेशन की संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 के पहले 9 महीनों में भारत में खेल दर्शकों की संख्या 72.2 करोड़ थी। इस आंकड़े के जल्द ही कोविड पूर्व के स्तर को पार करने की उम्मीद थी। कोविड महामारी से पहले खेल दर्शकों की संख्या 77.6 करोड़ थी। रिपोर्ट में कहा गया कि खेलों के लिए डिजिटल आय 22 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रही है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour