मुंबई। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने नया कीर्तिमान रचते हुए देश की ऐसी पहली कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।
जनवरी-मार्च क्वार्टर के बेहतर नतीजे और रुपए में कमजोरी से टीसीएस के शेयरों में तेजी आई है। बीएसई में शेयर 1.54 फीसदी बढ़कर 3,661.90 रुपए के भाव पर पहुंचने के साथ ही कंपनी की मार्केट कैप 7 लाख 992 करोड़ से ज्यादा हो गई। गुरुवार को कंपनी की मार्केट कैप 6,90,062.38 करोड़ रुपए थी।
शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर 1.50 फीसदी बढ़कर 3,674 रुपए के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद कंपनी की मार्केट कैप 7,01,583.20 करोड़ रुपए हो गई।
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी को 6,904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी को 6,531 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।