Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूरोप अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, मिल सकता है 500 अरब यूरो का प्रोत्साहन पैकेज

हमें फॉलो करें यूरोप अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, मिल सकता है 500 अरब यूरो का प्रोत्साहन पैकेज
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (12:52 IST)
फ्रैंकफर्ट। कोरोना वायरस महामारी के ताजा प्रकोप के मद्देनजर यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार को व्यवसायों, श्रमिकों और सरकारों का समर्थन करने के लिए 500 अरब यूरो (करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर) या उससे अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकता है।
 
बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने स्पष्ट संकेत दिए कि इस बारे में फैसला किया जा रहा है और कहा कि बैंक की 25 सदस्यीय प्रशासकीय परिषद की बैठक में यूरोपीय संघ की 19 अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाने का फैसला किया जा सकता है।
 
विश्लेषकों का मानना ​​है कि केंद्रीय बैंक अपने मौजूदा 1350 अरब यूरो (1640 अरब डॉलर) के आपातकालीन बॉन्ड खरीद कार्यक्रम को 500 अरब यूरो या उससे अधिक बढ़ा सकता है।
 
इसके अलावा यूरो क्षेत्र में बैंकों के माध्यम से अधिक सस्ते ऋण मुहैया कराए जा सकते हैं तथा ऋण अदायगी में भी राहत दी जा सकती है।
 
लेगार्ड ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका प्रभावी रूप से आने और सामान्य आर्थिक गतिविधि फिर शुरू होने तक अर्थव्यवस्था को समर्थन देने का सिलसिला जारी रहेगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : UN महासचिव गुतारेस ने जताई Corona टीका लगवाने की इच्‍छा