नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने दक्षिण भारत में चार मार्गों पर अक्टूबर के पहले सप्ताह से नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह चेन्नई और बेलागावी तथा बेंगलुरु और बेलागावी के बीच 3 अक्टूबर से सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। उसने कहा, बेंगलुरु और कोयम्बटूर तथा बेंगलुरु और मदुरई के बीच 4 अक्टूबर से उड़ान शुरू होगी।
इन मार्गों पर वह बोम्बार्डियर क्यू400 विमानों का परिचालन करेगी। उसने बताया कि बेलागावी से अभी उसकी दो उड़ानें हैं जो 3 अक्टूबर से बढ़कर चार हो जाएंगी। एयरलाइन ने इन मार्गों पर आकर्षक आमंत्रण किराए की पेशकश की है। (वार्ता)