चांदी में 5000 रुपए का जोरदार उछाल, सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (19:28 IST)
silver became costlier by 5000 rupees: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 750 रुपए की तेजी के साथ 80 हजार 650 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 5000 रुपए के जबर्दस्त उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5000 रुपए के उछाल के साथ 99 हजार 500 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है।
 
चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपए चढ़कर 80,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
इसलिए बढ़ी सोने की कीमत : सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ा दिया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 493 रुपए बढ़कर 78,242 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार के दौरान सोना 591 रुपये बढ़कर 78,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध का भाव 2,822 रुपए या 2.96 प्रतिशत उछलकर 98,224 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गए।
 
चांदी में आगे भी तेजी रहने की उम्मीद : एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में चांदी की कीमतें 98,000 रुपए तक पहुंच गई हैं, जिसे कॉमेक्स चांदी के 34 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने से समर्थन मिला है। 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी शुरू हो गई है, क्योंकि बाजार भागीदारों को आगे और तेजी की उम्मीद है।
 
त्रिवेदी ने कहा कि चांदी में यह उछाल न केवल अधिक किफायती कीमती धातु के रूप में इसकी अपील के कारण है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र और फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग के कारण भी है, जिससे मध्यम से लंबी अवधि में वैश्विक मांग बनी रहने की उम्मीद है।
 
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.52 प्रतिशत बढ़कर 2,744.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, एशियाई बाजार में चांदी वायदा का भाव 2.91 प्रतिशत बढ़कर 12 साल के उच्चतम स्तर 34.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More