Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

SBI त्योहारों पर ग्राहकों को देने वाला है खास तोहफा

हमें फॉलो करें SBI त्योहारों पर ग्राहकों को देने वाला है खास तोहफा
, सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (14:32 IST)
भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india) ग्राहकों को खास तोहफा देने जा रहा है। एसबीआई 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा। इससे ग्राहकों को होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन कम ब्याज दर पर मिलेंगे।
 
SBI अपने लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य खुदरा ऋणों पर 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा।

बैंक ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अपने सभी तरह के परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए बाहरी मानक रेपो दर को मानेगा।
 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 सितंबर को सभी बैंकों से कहा था कि वे अपने परिवर्तनीय ब्याज दरों वाले ऋणों की ब्याज दर किसी बाहरी मानक से संबद्ध करें।
 
SBI के अनुसार सभी परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए हमने ब्याज दर का बाहरी मानक रेपो दर को अपनाने का निर्णय किया है। लघु एवं उद्योग ऋण, आवास ऋण और अन्य खुदरा ऋणों पर यह ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होंगी।
 
RBI ने बैंकों को रेपो दर, तिमाही या छमाही राजकोषीय बिल या फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी किए गए किसी भी बाजार ब्याज दर मानक में से एक को चुनने का विकल्प दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप