Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Reliance industries का मुनाफा बढ़कर 11 हजार 262 करोड़ हुआ

हमें फॉलो करें Reliance industries का मुनाफा बढ़कर 11 हजार 262 करोड़ हुआ
, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (19:12 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। पेट्रो रसायन, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.30 प्रतिशत बढ़कर 11 हजार 262 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 
कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद जारी वित्तीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 9516 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने इस तिमाही में कुल 1 लाख 63 हजार 854 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1 लाख 56 हजार 291 करोड़ रुपए के राजस्व की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकल राजस्व में दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.4 प्रतिशत घटकर 94 हजार 446 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9702 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
जियो का शुद्ध लाभ 996 करोड़ : कंपनी ने कहा कि दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के कारोबार में तेजी का रुख बना हुआ है और दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 33 प्रतिशत बढ़कर 14 हजार 562 करोड़ रुपए रहा है। इस तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 45.4 प्रतिशत बढ़कर 996 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तिमाही तक कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 40.8 प्रतिशत बढ़कर 35.52 करोड़ पर पहुंच गई। 
सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन : कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि इस तिमाही में तेल से लेकर रसायन और उपभोक्ता कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बल पर रिकॉर्ड राजस्व और लाभ अर्जित किया जा सका है। उन्होंने कहा कि जियो देश की सबसे बड़ी 4जी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है और 4 जी के मामले में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी भी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब शायद ही टीम में लौटें महेंद्र सिंह धोनी, सामने आई बड़ी वजह