रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 3.6% बढ़ा

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (20:31 IST)
मुंबई। पेट्रोकेमिकल समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का सकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 3.60 प्रतिशत बढ़कर 7 हजार 506 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 7 हजार 245 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इस दौरान उसकी कुल आमदनी भी 74 हजार 953 करोड़ रुपए से 15.97 फीसदी बढ़कर 86 हजार 925 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आरआईएल के निदेशक मंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक के बाद जारी परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे सुदृढ़ एकीकृत प्लेटफॉर्म, मजबूत परिचालन प्रक्रिया तथा देश की उभरती जरूरतों के अनुरूप कारोबारी पोर्टफोलियो तैयार करने से चुनौती बाजार परिस्थितियों के बावजूद हम एक और रिकॉर्ड प्रदर्शन देने में कामयाब रहे।
 
कंपनी की हाल ही में शुरू की दूरसंचार सेवा इकाई रिलायंस जियो के बारे में उन्होंने कहा कि डिजिटल जीवनशैली अपनाने की हमारे देश की उत्कंठा देखकर मुझे खुशी है, जैसा कि जियो की रिकॉर्डतोड़ लांचिंग में देखा गया। इसकी समग्र पारिस्थितिकी ने करोड़ों भारतीयों को इसके ऑफरों के जरिए ज्यादा समृद्ध जीवन जीने में मदद की है।
 
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कच्चा माल की लागत 24.3 प्रतिशत बढ़कर 46 हजार 774 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान कर्मचारियों पर किए जाने वाले खर्च में 3.1 फीसदी की कमी दर्ज की गईं तथा यह 1,954 करोड़ रुपए से घटकर 1,894 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का कुल व्यय 64 हजार 151 करोड़ रुपए से बढ़कर 75,430 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 
कंपनी के कुल 96,606 करोड़ रुपए के कारोबार में सबसे ज्यादा 61,693 करोड़ रुपए का राजस्व उसे रिफाइनिंग से तथा 22,854 करोड़ रुपए का राजस्व पेट्रोकेमिकल्स से प्राप्त हुआ। इसके बाद रिटेल से 8,688 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More