नई दिल्ली। पुराने सामानों की बिक्री करने वाली कंपनी ओएलएक्स ने सोमवार को पुरानी कारों की ऑफलाइन बिक्री (केंद्र के माध्यम से) कारोबार के विस्तार की घोषणा की। इसके लिए कंपनी की 2021 तक देश के 40 शहरों में 150 केंद्र खोलने की योजना है।
कंपनी ने 'ओएलएक्स कैश माय कार' के अंतर्गत चलाए जा रहे कारोबार को बढ़ाने के लिए जर्मनी की कंपनी फ्रांटियर कार ग्रुप (एफसीजी) के साथ भागीदारी की है। ओएलएक्स इंडिया के उपाध्यक्ष और कैश माय कार के प्रमुख अमित कुमार ने कहा कि पुराने कारों का बाजार सालाना 15 से 16 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पुराने कारों की ऑफलाइन बिक्री के लिए अपने नए कारोबार को लेकर कंपनी बहुत उत्सुक है।
उन्होंने कहा कि हमारी योजना भारत में 'ओएलएक्स कैश माय कार' कारोबार का 40 शहरों में विस्तार करना है जिसके तहत 2021 तक करीब 150 केंद्र खोलने की योजना है। वर्तमान में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में ओएलएक्स के 27 कैश माय कार केंद्र हैं।