मारुति ने नई अर्टिगा उतारी, कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (19:47 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा का नया संस्करण उतारा। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए है। इससे एमपीवी खंड में प्रतिस्पर्धा तेज होने की संभावना है।
 
 
कंपनी का यह नया संस्करण मारुति के 5वीं 'हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म' पर आधारित है। यह इससे पुराने संस्करण से बड़ा वाहन है। कंपनी का दावा है कि इस मॉडल में ईंधन की खपत पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत कम होगी।
 
इसके पेट्रोल संस्करण में नया 1.5 लीटर का इंजन है। यह इंजन स्मार्ट हाइब्रीड प्रौद्योगिकी और लिथियम आयन बैटरी के साथ है। अर्टिगा के पेट्रोल संस्करण की कीमत पुराने मॉडल से 71,000 रुपए तक अधिक है। इसी तरह डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपए तक ज्यादा है।
 
इस वाहन के पेट्रोल संस्करण (2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स के साथ) का दाम 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपए है। डीजल संस्करण में पुराने मॉडल का ही 1.3 लीटर का इंजन है। इसकी कीमत 8.84 लाख से 10.9 लाख रुपए है। कंपनी का यह मॉडल होंडा सीआर-वी, महिंद्रा मराजो आदि से प्रतिस्पर्धा करेगा। इन वाहनों की कीमत 9.45 लाख से 13.9 लाख रुपए है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने यहां कहा कि अगली पीढ़ी की अर्टिगा को काफी विचार के बाद तय फीचर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों का भी ध्यान रखा है।
 
मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के विकास पर 900 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पुराने संस्करण की तुलना में नया मॉडल 40 मिलीमीटर अधिक चौड़ा, 5 मिलीमीटर अधिक ऊंचा और 99 मिलीमीटर अधिक लंबा है। भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन अर्टिगा को यहां अप्रैल 2012 में उतारा गया था। अब तक कंपनी 4.2 लाख अर्टिगा बेच चुकी है।
 
सीईओ ने कहा कि देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी होने के नाते मारुति 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाती रहेगी तथा हम नई प्रौद्योगिकियां लाने तथा उच्च स्तर के स्थानीयकरण के लिए शोध एवं विकास केंद्रों में और निवेश करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More