मारुति की डिजायर ने ऑल्टो को पछाड़ा, सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (14:22 IST)
नई दिल्ली। नए अवतार में मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर अगस्त में पहली बार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। उसने मारुति की ही ऑल्टो को पीछे छोड़ा।
 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी इंडिया के हैं, शेष 3 मॉडल हुंदै मोटर इंडिया के हैं। मारुति सुजुकी की नई डिजायर इस साल मई में उतारी गई थी। अगस्त में इसकी 26,140 इकाइयां बिकीं। माह के दौरान ऑल्टो की बिक्री 21,521 इकाई रही।
 
पिछले 1 दशक से ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले साल अगस्त में डिजायर के पुराने संस्करण की बिक्री 15,766 इकाई रही थी, वहीं ऑल्टो की 20,919 इकाइयां बिकी थीं। इस साल अगस्त में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,190 इकाई के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने इसकी 8,671 इकाइयां बेची थीं।
 
चौथा स्थान कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का रहा। इसकी बिक्री 14,396 इकाई की रही। पिछले साल अगस्त में यह 8वें स्थान पर थी। इसकी बिक्री 9,554 इकाई रही थी। कंपनी की कॉम्पैक्ट कार वैगन आर 13,907 इकाइयों के साथ 5वें स्थान पर रही। अगस्त 2016 में यह 14,571 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।
 
मारुति की ही स्विफ्ट बिक्री के लिहाज से 6ठे स्थान पर रही। कंपनी ने अगस्त में स्विफ्ट की 12,631 इकाइयां बेचीं। 1 साल पहले यह 13,027 इकाई के आंकड़े के साथ चौथे स्थान पर थी।
 
मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैचबैक ग्रैंड आई-10 7वें स्थान पर रही। इसकी 12,306 इकाइयों की बिक्री हुई। पिछले साल अगस्त में ग्रैंड आई-10 की बिक्री 12,957 इकाई रही थी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 8वें स्थान पर रही। अगस्त में कंपनी ने इसकी 11,832 इकाइयां बेचीं। एसयूची क्रेटा 10,158 इकाइयों की बिक्री के आंकड़े के साथ नौवें स्थान पर रही।
 
मारुति सुजुकी की सेलेरियो 9,210 इकाइयों की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। रेनो की क्विड इस बार शीर्ष 10 की सूची में स्थान बनाने में कामयाब नहीं रही। पिछले साल अगस्त में यह 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More