Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जनवरी में बढ़ी विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार, पीएमआई 57.7 दर्ज

हमें फॉलो करें जनवरी में बढ़ी विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार, पीएमआई 57.7 दर्ज
, सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (13:01 IST)
मुंबई। देश के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार जनवरी में तेजी से बढ़ी और इसका आईएचएस मार्केट भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया। आईएचएस मार्केट द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण पीएमआई दिसंबर के 56.4 की तुलना में जनवरी में 57.7 दर्ज किया गया।
पीएमआई का 50 से ऊपर रहना विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाता है जबकि इसका 50 से कम रहना गिरावट दिखाता है। यह 50 से जितना ऊपर रहता है वृद्धि उतनी ही तेज होती है। इस दौरान छंटनी की रफ्तार भी कम हुई है।
 
आईएचएस मार्केट की अर्थव्यवस्था एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विनिर्माण पीएमआई में लगातार 6ठे महीने तेजी दर्ज की गई है। फैक्टरियों में उत्पादन सामान्य से अधिक रहा। नए ऑर्डरों में भी वृद्धि देखी गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या महंगा हुआ और क्या हुआ सस्ता..?