नई दिल्ली। मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) ने देश के छह हजार करोड़ रुपए के अगरबत्ती बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लक्ष्य के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने प्रमुख ब्रांड जेड ब्लैक का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार विस्तार के उद्देश्य से धोनी का चयन किया गया है क्योंकि देश का यह क्रिकेटर हर वर्ग में लोकप्रिय है जो उनके उत्पादों के लिए एकदम सही है।
जेड ब्लैक के निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि धोनी इस ब्रांड को स्थापित करने के लिए कंपनी की टैगलाइन 'प्रार्थना होगी स्वीकार' को प्रचारित करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर पैठ बनाने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार को ध्यान में रखते हुए इंदौर में दो लाख वर्ग फुट में एक और अत्याधुनिक संयंत्र लगाया जा रहा है जिसमें जनवरी 2018 में उत्पादन शुरू होने की संभावना है और इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें 600 लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। (वार्ता)