Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

365 शहरों में पहुंचा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क

हमें फॉलो करें 365 शहरों में पहुंचा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:38 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। कुल मिलाकर रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेवटर्क पर अब 365 शहर कनेक्ट हो गए हैं। नए जुड़े शहरों में से अधिकांश शहरों में जियो 5जी सेवाएं देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है।
 
जियो ट्रू 5जी से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर शामिल है।
 
कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल, मेघालय का तुरा, ओडिशा के भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़, तमिलनाडु के अम्बुर, चिदंबरम, नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम और तेलंगाना के सूर्यापेट में भी ट्रू 5जी नेटवर्क शुरू किया गया।
 
 
जियो प्रवक्ता ने इस अवसर पर कहा कि नए 34 शहरों में जियो ट्रू 5जी का रोलआउट करने पर हमें गर्व है। जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5जी पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। दिसंबर 2023 के अंत तक जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं भारत के हर शहर, हर तालुका में लॉन्च कर देगा। 
 
उन्होंने कहा कि इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
 
 हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Consumer Rights Day 2023: क्या है Theme और भारतीय ग्राहकों के अधिकार?