Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Jio से जुड़े 70 लाख उपभोक्ता और दूसरों से टूटे 49 लाख ग्राहक

हमें फॉलो करें Jio से जुड़े 70 लाख उपभोक्ता और दूसरों से टूटे 49 लाख ग्राहक
, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (21:05 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर सितंबर महीने में वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने 49 लाख से अधिक उपभोक्ता गंवा दिए। हालांकि जियो (Jio) ने इस दौरान 69.83 लाख नए उपभोक्ता जोड़े।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, जीएसम, सीडीएमए और एलटीई मिलाकर कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर 2019 के अंत तक मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंच गई। अगस्त अंत तक इनकी संख्या 117.1 करोड़ थी।
 
नियामक ने कहा कि सितंबर अंत तक शहरी क्षेत्रों में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या कम होकर 65.91 करोड़ पर आ गई। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या बढ़कर 51.45 करोड़ पर पहुंच गई। 
 
आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर में 23.8 लाख कम होकर 32.55 करोड़ पर आ गई। इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने भी सितंबर में 25.7 लाख उपभोक्ता गंवाए और इसके उपभोक्ताओं की संख्या 37.24 करोड़ पर आ गई। हालांकि रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 69.83 लाख बढ़कर 35.52 करोड़ पर पहुंच गई। 
 
सितंबर अंत तक के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू दूरसंचार बाजार में वोडाफोन आइडिया 31.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद जियो के पास 30.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।
 
सरकारी कंपनी एमटीएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 8,717 कम होकर 33.93 लाख पर आ गई। हालांकि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 7.37 लाख बढ़कर 11.69 करोड़ पर पहुंच गई। वायरलेस उपभोक्ताओं का घनत्व अगस्त अंत तक प्रति 100 की आबादी पर 88.77 तथा जो एक महीने बाद बढ़कर 88.90 पर पहुंच गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mohammed Shami की गुलाबी गेंद से बल्लेबाजों को चकमा देने की 'नई ट्रिक'