Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंफोसिस का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़ा

हमें फॉलो करें इंफोसिस का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़ा
बेंगलुरु , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (10:27 IST)
बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3708 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 3465 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
 
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा-जोखा के अनुसार 31 दिसम्बर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 17273 करोड़ रुपए रहा जबकि वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में यह 15902 करोड़ रुपए रहा था।
 
निदेशक मंडल ने पांच रुपए मूल्य के शेयर पर 11 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर की डॉक्टर की हत्या