नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद ऊंची कीमत पर खुदरा खरीदारों की जेवराती ग्राहकी कम होने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी भी 150 रुपए लुढ़कती हुई 40,550 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी रही। लंदन का सोना हाजिर 1.88 डॉलर चमककर 1323 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा भी 0.08 डॉलर की बढ़त में 1323.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.01 डॉलर की तेजी में 16.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और जेवराती मांग की सुस्ती से घरेलू स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है।