नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में रहता हुआ शनिवार को 100 रुपए फिसलकर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी में 275 रुपए की बढ़त रही और यह 37,775 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों ने बताया कि गत दिनों पीली धातु की कीमत में रही तेजी के कारण खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ी है। हालांकि त्योहारी सीजन की जल्द ही शुरुआत होने वाली है और वैश्विक पटल पर मची उथलपुथल भी पीली धातु के पक्ष में है, जिससे इसके दाम में जल्द ही सुधार होने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर सप्ताहांत पर शुक्रवार को गिरावट में 1,196.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। (वार्ता)