नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए टूटकर 30660 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 50 रुपए चमक कर 39050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। इस दौरान सोना हाजिर 8.15 डॉलर फिसलकर 1203.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 7.7 डॉलर गिरकर 1204.4 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.07 डॉलर गिरकर 15.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)