सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी

Webdunia
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (18:29 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के दम पर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चढ़कर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए  प्रति दस ग्राम पर और चांदी 100 रुपए  की मजबूती के साथ 42,500 रुपए  प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.80 डॉलर चढ़कर 1,258.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 6.3 डॉलर की तेजी के साथ 1,260.3 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक बढ़ी है। साथ ही भू-राजनीतिक गतिविधियों की चिंता में निवेशकों ने शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित धातु का रुख किया है। 
 
उनका कहना है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो में हुए विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की आशंका में शेयर में निवेशकों का विश्वास कमजोर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले सोने को बल मिला है। लंदन में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
स्थानीय बाजार में मांग सुस्त रही। इसके बावजूद वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन चढ़ता हुआ 80 रुपए चमककर 29 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए  प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,200 रुपए  प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए पर टिकी रही।
 
चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 100 रुपए  सुधरकर 42,500 रुपए  प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 50 रुपए  की बढ़त में 42,300 रुपए  प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपए  प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। हालांकि स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रही। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपड़ी पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More