सोने में रिकॉर्ड तेजी, दाम 38000 के पास पहुंचे

Webdunia
बुधवार, 7 अगस्त 2019 (14:38 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में सोने में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 1060 रुपए की छलांग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 37 हजार के पार पहुंची है।

यह इस साल बजट के बाद से दूसरा मौका है जब यह एक दिन में एक हजार रुपए से ज्यादा चमकी है। इससे पहले 6 जुलाई को इसमें 1300 रुपए की तेजी देखी गई थी। इसके अलावा 11 जुलाई को यह 930 रुपए और 5 अगस्त को 800 रुपए प्रति 10 ग्राम उछल गई थी। संसद में 5 जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 3750 रुपए महंगा हो चुका है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 650 रुपए की मजबूती के साथ 2 मार्च 2017 के बाद के उच्चतम स्तर 43670 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में आज सुबह से ही भारी उथल-पुथल रही। स्थानीय मांग सुस्त बनी हुई है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढ़ने के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं।

इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए में रही गिरावट से भी पीली धातु को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 14.05 डॉलर चमककर 1487.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1489.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है।

मंगलवार को भी इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 14.30 डॉलर चढ़कर 1492.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.32 डॉलर की बढ़त में 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

जब दलित महिलाओं से स्तन ढकने पर वसूला जाता था 'मुलक्कारम' टैक्स

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख
More