Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सैमसंग का गैलेक्सी एस9 एस अगले साल फरवरी में होगा लांच

हमें फॉलो करें सैमसंग का गैलेक्सी एस9 एस अगले साल फरवरी में होगा लांच
, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (01:04 IST)
2017 का साल स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन डिस्‍प्‍ले का रहा। सैमसंग अपना अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 संभवत: अगले साल फरवरी में लांच करने जा रहा है। सैमसंग अपने नए सैगमेंट में फिंगरप्रिंट-स्कैनर प्लेसमेंट को ठीक करेगा।
 
इससे पहले की रिपोर्ट में सैमसंग ने एक अंडर-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट-सेंसर एम्बेड किया था, लेकिन नवीनतम लीक का सुझाव है कि यह नीचे एक आईफोन एक्स-स्टाइल पायदान में रखा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+, अप्रैल 17 में लांच किए गए थे, जिनकी सकारात्मक समीक्षा प्राप्त हुई, लेकिन फिंगरप्रिंट रीडर के लिए इनकी आलोचना भी की गई।
 
यह रियर-कैमरे के बहुत करीब है। उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि डिवाइस को अनलॉक करने के दौरान कैमरे के लैंस पर इसका प्रभाव पड़ता है। भारत में सैमसंग के गैलेक्सी एस9 की कीमत 62 हजार 990 रुपए होगी।
 
सैमसंग गैलेक्सी एस9 को भले ही फरवरी 2018 में लांच किया जाएगा, लेकिन उससे पहले 
उम्मीद है कि गैलेक्सी सी9 को पेश किया जाएगा। कयास तो इस हैंडसेट के ज्‍यादा पावरफुल वैरिएंट गैलेक्सी सी9 प्रो को भी लांच किए जाने के हैं। 
 
हैंडसेट को लांच किए जाने से ठीक पहले सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को चीन की ई-कॉमर्स साइट टी-मॉल पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों के साथ कीमत का भी जिक्र है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है।
 
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो एक डुअल-सिम फोन है और इसकी कीमत 3199 चीनी युआन (करीब 31700 रुपए) है। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इस स्मार्टफोन की कई खासियतें हैं- 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन को गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट में लिस्ट किया गया है।
 
गैलेक्सी सी9 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है जिसे क्वालकॉम के द्वारा इस हफ्ते ही हांगकांग में आयोजित 4जी/5जी समिट में पेश किया गया था। इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.9 गीगाहर्ट्ज़ है। 
 
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 
 
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वी4.2 शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एच-1बी वीजा के विस्तार को और मुश्किल बनाया ट्रंप प्रशासन ने