इलेक्ट्रिक वाहनों से नहीं घटेगा रोजगार : सियाम

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (18:11 IST)
नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम का कहना है कि पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से रोजगार के अवसरों में कमी नहीं आएगी। 
       
सियाम के अध्यक्ष और फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया कि सियाम इलेक्ट्रिक वाहनों के खिलाफ नहीं है। वह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने की सरकार की राय से इत्तेफाक रखता है, लेकिन यह आज-कल में नहीं होने वाला है। इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार का नुकसान नहीं होगा। 
     
फिरोदिया ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों के आने से रोजगार में कमी नहीं आएगी। इससे सिर्फ कर्मचारियों के काम में बदलाव होगा। नए तरीके के रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बैंकों का जब कंप्यूटरीकरण हो रहा था तो उस समय भी ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि लोगों की नौकरियां चली जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आंतरिक दहन इंजन वाले वाहनों की तकनीक अलग है और इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक अलग है, इसलिए लोगों को नए तरीके के रोजगार मिलेंगे।
       
आंतरिक दहन इंजन से सीधे पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने के सरकार के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर सियाम अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं। अब भी हाइब्रिड (आंतरिक दहन इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन का मिश्रण) वाहनों पर वह कम सब्सिडी दे रही है जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी मिल रही है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की सोच क्या है। 
       
उन्होंने कहा कि पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए पहले हाइब्रिड वाहनों की तकनीक विकसित करना जरूरी नहीं है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक बिलकुल अलग-अलग चीजें हैं और इन्हें जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। 
     
फिरोदिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में सरकारी नीति या प्रदूषण कम करने जैसे कारकों की तुलना में वैज्ञानिक प्रगति और प्रौद्योगिकी विकास कहीं बड़ा कारक साबित होंगे। उन्होंने कहा इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचालन आज भी पारंपरिक वाहनों की तुलना में सस्ता है। दिक्कत सिर्फ बैटरी के वजन और कीमत को लेकर है। समय के साथ ये दोनों कम हो रहे हैं और इसलिए आने वाले समय में वाहन उद्योग अपने-आप इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ेगा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More