नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से सोना 400 रुपए लुढ़ककर 35400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 125 रुपए की गिरावट के साथ 39,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में सोना हाजिर 5.10 डॉलर चढ़कर 1,409.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की बढ़त में 1,411.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। इससे सोने की मांग और इसकी कीमत में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 15.14 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।