नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि कोरोनाकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रही मार की वजह से बांग्लादेश प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत को भी पीछे छोड़ सकता है।
IMF की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में प्रति व्यक्ति जीडीपी की दर 4% बढ़कर 1888 के स्तर तक पहुंच सकती है। वहीं भारत में यह दर 10.5 फीसद गिरकर 1877 डॉलर तक पहुंच सकती है।
भूटान, श्रीलंका और मालदीव इस मामले में पहले ही भारत से आगे है। यदि ऐसा होता है तो दक्षिण एशिया में भारत से पीछे केवल पाकिस्तान और नेपाल ही रह जाएंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश के, प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में निकट भविष्य में भारत से आगे निकलने संबंधी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह नफरत से भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ठोस उपलब्धि है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की जाएगी और वह चीन को पीछे छोड़ते हुए तेजी से बढ़ने वाली उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर से हासिल कर लेगी।