नोटबंदी के बाद सरकार का एक और झटका, एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगेगा चार्ज

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (17:06 IST)
केंद्र सरकार नकदीरहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए जनता के लिए एक और कड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब सरकार की नजर एटीएम के फ्री ट्रांजेक्शन पर फीस बढ़ाने की है। अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार एटीएम से मुफ्त निकासी की संख्या को घटाकार महज 3 करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। 
वर्तमान में बैंक को 8 से 10 करीब ट्रांजेक्शन फ्री देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बजट से पूर्व विचार-विमर्श के दौरान बैंकर्स की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था। इसमें कहा गया कि डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह एक तरीका साबित हो सकता है।
 
एक सीनियर बैंकर के मुताबिक एटीएम के फ्री ट्रांजेक्शन को घटाकर 3 किए जाने के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय से चर्चा हुई थी और इसे कैश का इस्तेमाल घटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। एक अन्य बैंकर ने बताया कि फ्री ट्रांजेक्शन का फैसला एक अलग दौर में लिया गया था, लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं और इसमें बदलाव करने की जरुरत है। अगर लोगों को सिर्फ तीन फ्री ट्रांजेक्शन की इजाजत दी जाएगी तो लोग डिजीटल लेन-देन की ओर शिफ्ट होंगे।
 
वर्तमान में ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को महीने में पांच ट्रांजेक्शन तक फ्री देते हैं। पांच ट्रांजेक्शन की लिमिट पूरी के होने के बाद प्रति लेन-देन 20 रुपए चार्ज किए जाते हैं। 6 मेट्रो शहरों मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में बैंक, दूसरे बैंकों के ग्राहकों को तीन फ्री ट्रांजेक्शन का ऑफर देते हैं। बाकी शहरों में कस्टमर्स को पांच फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं। यह नियम साल 2014 से लागू है।
 
डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही केंद्र सरकार ने नोटबंदी के फैसले के कारण लोगों को होनी वाली परेशानियों को देखते हुए 30 दिसंबर 2016 तक एटीएम ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज को खत्म कर दिया था। इसके कारण एटीएम से कितने भी ट्रांजेक्शन करें या कैश निकालें, आपको इसके लिए किसी भी तरह के चार्ज देने की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि नोटबंदी के दौरान एटीएम से पैसे के निकासी की लिमिट सरकार की ओर से पहले ही तय कर दी गई थी।

Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Live : वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो, राहुल भी साथ

सुप्रीम कोर्ट का बायजू को बड़ा झटका, जानिए कैसे दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गई दिग्गज एड टेक कंपनी?

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 169 और Nifty 46 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले का तंज, मैं केवल उन अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था

भोपाल में काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में मिले गोली के घाव, जांच में जुटा वन विभाग

अगला लेख
More