सूर्य के अशुभ होने की निशानी : * राज्य की ओर से दंड।
* सूर्य के अशुभ होने पर शरीर में अकड़न आ जाती है।
* मुंह में थूक बना रहता है।
* यदि घर पर या घर के आस-पास लाल गाय या भूरी भैंस है तो वह खो जाती है या मर जाती है।
* यदि सूर्य और शनि एक ही भाव में हो तो घर की स्त्री को कष्ट होता है।
* यदि सूर्य और मंगल साथ हो और चंद्र और केतु भी साथ हो तो पुत्र, मामा और पिता को कष्ट।
सूर्य के शुभ होने की निशानी... अगले पन्ने पर...
सूर्य के शुभ होने की निशानी : * सूर्य शुभ है तो कांतिमय चेहरे और आंखों वाला व्यक्ति महान राजनीतिज्ञ भी हो सकता है या सरकारी महकमे का कोई बड़ा अधिकारी।
* सोच-समझकर हित अनुसार गुस्सा करने वाला व्यक्ति न्यायप्रिय होता है।
* सूर्य नवम् और दशम भाव में सर्वश्रेष्ठ और यह अच्छा फल देता है। शर्त यह कि पिता और गुरु का सम्मान करते रहें।
सूर्य के अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपाय, अगले पन्ने पर...
सूर्य के उपाय : * भगवान विष्णु की उपासना।
* सूर्य को अर्घ्य देना।
* रविवार का व्रत रखना।
* मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।
* पिता और पिता के संबंधियों का सम्मान करें।